Read in App


• Thu, 6 Jun 2024 1:23 pm IST


बिजली लाइनमैन की हुई करंट लगने से मौत ,विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप


पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील से 12 किलोमीटर दूर कांडे गांव में बिजली के तार ठीक करने के दौरान करंट लगने से लाइनमैन की मौके पर मौत हो गई. धंतोली कांडे निवासी लाइन मैन कमलेश कुमार पुत्र मोहन राम उम्र 40 वर्ष बुधवार देर रात्रि को 9 बजे कांडे किरौली क्षेत्र में बिजली नहीं आने पर ठीक करने के लिए कांडे गांव पहुंचा. यहां वह ट्रांसफार्मर में लाइन ठीक करने के लिए गया.

बिजली लाइनमैन की करंट लगने से मौत: इससे पहले सब स्टेशन में फोन कर शटडाउन भी मांगा. इस दौरान लाइन ठीक करने के लिए वह ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा तो 11 हजार केवी लाइन में अचानक करंट आ गया. इससे कमलेश कुमार को करंट लग गया. कमलेश का दायां हाथ पूरी तरह से झुलस गया. शरीर के कई हिस्सों में करंट लगकर जल गया. सूचना मिलते ही परिजन प्राइवेट टैक्सी से कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लेकर आये. अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.लाइनमैन की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा: लाइनमैन की मौत की खबर सुनकर कांडे किरौली से ग्राम प्रधान प्रेमा देवी और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि भूपी कार्की के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रात्रि को ग्रामीण सीएचसी बेरीनाग पहुंच गये. वहां पर घटना पर आक्रोश जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. लोगों ने कहा की शटडाउन लेने के बाद भी कैसे करंट आया. पूर्व में कई मवेशियों को भी करंट लग चुका है.