Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 11:00 pm IST

नेशनल

दिल्ली : फराशखाना हादसे के घायलों से मिले मंत्री इमरान हुसैन, मृतक के परिजनों को देंगे 10-10 लाख


दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन फराश खाना क्षेत्र में दो मंजिला इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए पीड़ितों से मिलने लोक नायक अस्पताल पहुंचे। 

जहां उन्होंने हादसे में घायल नौ लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना, साथ ही अस्पताल प्रशासन को घायलों को अच्छी मेडिकल सुविधा देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दिल्ली सरकार की तरफ से हर एक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये, मृत बच्ची के परिजनों को पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये साथ ही घायलों को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है। 

इमरान हुसैन ने मृत बच्ची के परिवारजनों से भी मुलाकात कर आश्वासन देते हुए कहा कि, सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार संकट के समय हमेशा दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी रहती है। भले ही अनुग्रह राशि प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई न हो, लेकिन उम्मीद है कि, दिल्ली सरकार की इस छोटी सी वित्तीय सहायता से परिवार के सदस्यों को आगे के जीवन यापन में कुछ सहायता जरूर मिलेगी।