राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पूरे देश से मतपेटियां दो दिन पहले ही संसद भवन पहुंच चुकी हैं। और मतगणना अधिकारी भी गिनती के लिए तैयार हैं।
मतगणना कमरा नंबर 63 की जाएगी। इसी कमरे में सांसदों ने वोट भी डाला था। यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। बात दें कि, देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था। और संसद भवन में 99.18 प्रतिशत मत पड़े थे।
देश के दस राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में 100 फीसदी वोटिंग हुई थी। कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग की भी खबरें थीं। राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को इन चुनावों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वह मतगणना की निगरानी करेंगे। परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है।