Read in App


• Tue, 9 Apr 2024 3:15 pm IST


बारिश नहीं होने से चैती धान की बुवाई नहीं कर पा रहे काश्तकार


गरुड़ (बागेश्वर)। लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण जिले में सिंचित और असिंचित क्षेत्र के काश्तकार चैती धान (चैत माह में उगाया जाने वाला धान) की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। बारिश ना होने के कारण बुवाई प्रभावित हो रही है। पहाड़ में सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण किसान केवल बारिश पर ही निर्भर रहते हैं, ऐसे में बारिश नहीं हुई तो किसान बुवाई नहीं कर पाएंगे। उड़खुली गांव के किसान हिम्मत राम, लोहारचौरा गांव निवासी धनराज दानू, रतमटिया गांव निवासी मनोज बिष्ट ने बताया गांव के किसान आज भी चैती धान की खेती करते हैं। चैती धान के चावल की बाजार में दिन प्रतिदिन मांग बढ़ रही है।