नगर पालिका में लोग बंदरों, सूअर, लावारिस गोवंश और कुत्तों से परेशान हैं। नगर के डा. मदन मोहन नवानी, महेश खंडूड़ी, राकेश कोटियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह मिंगवाल ने कहा कि नगर में बंदरों का आतंक बना है। यही नहीं बाजारों में घूमते सूअर और आवारा कुत्तों के चलते लोगों को बाहर निकालना मुश्किल है। लावारिस गोवंश से बाजार में जाम, गदंगी और दुर्घटना का सबब बना है। लोगों ने नगर पालिका से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की है।