ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के पार्षद शौकत अली के घर की पुलिस ने कुर्की कर घरेलू सामान जब्त कर लिया। चार माह पूर्व बैराज कालोनी में एक विधवा के घर में घुसकर मारपीट और उसकी पुत्री की गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले में भाजपा पार्षद शौकत अली सहित पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा किया गया था। घटना के बाद से सभी लोग फरार थे। बाद में दो ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पार्षद,उसकी पुत्री और पुत्री की सास अभी तक फरार है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही को पूरा किया। पुलिस का कहना है कि शौकत अली शातिर दिमाग का है। उसने कुर्की को देखते हुए पहले से ही तैयारी कर रखी थी।