Read in App


• Sun, 20 Jun 2021 11:58 am IST


कोविड कर्फ्यू 29 तक, दुकानें सप्ताह में पांच दिन और रात 10 बजे तक रेस्टोरेंट खुलेंगे



देहरादून। सरकार ने कोविड कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ा दिया है, लेकिन बहुत सी रियायतें दी हैं। अब दुकानें सप्ताह में पांच दिन शाम पांच बजे तक खुलेंगी। शनिवार और रविवार को पूर्ण बंद रहेगा। आवश्यक सामग्री की दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी। होटल और रेस्टोरेंट पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक चल सकेंगे। दफ्तर भी पचास प्रतिशत के साथ खुलेंगे।