श्रीनगर: यूं तो शिक्षकों के कंधों पर नौनिहालों के भविष्य को संवारने का दारोमदार होता है, लेकिन उत्तराखंड में पहले से बदहाल सरकारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने के बजाए शिक्षक ही आपसी विवादों में मशगूल हैं. ऐसा ही एक मामला कल्जीखाल से सामने आया. जिसके चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है. उधर, मामले में डीएम ने जांच बैठा दी है.