बरेली रोड बेरीपड़ाव स्थित एक मैरिज हॉल के पास स्कूटी सवार महिला सैन्य वाहन की टक्कर से घायल हो गई। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। राजीवनगर बिंदुखत्ता निवासी लक्ष्मण सिंह नगरकोटी की पत्नी हेमा नगरकोटी बेटे के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। बेरीपड़ाव स्थित एक मैरिज हॉल के समीप सैन्य वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरकर महिला और उसका बेटा घायल हो गए। गंभीर महिला को परिजनों ने नैनीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान हेमा की मौत हो गई।