Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Feb 2022 5:39 pm IST


खराब मौसम को लेकर पुलिस अलर्ट,डीजीपी ने की अपील


देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में हो रही भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर पुलिस और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें। 

डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों और एसडीआरएफ की कुमाऊं और गढ़वाल दोनों बटालियन को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही हैं 112 और 100 नंबर प्रवीण पुलिसकर्मियों को किसी के फंसे होने या मदद के लिए आने वाली सूचना पर तत्काल रिजेक्ट करने के निर्देश दिए डीजीपी ने पर्यटन व स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह सावधान रहें और खुद को सुरक्षित रखें।

डीजीपी ने कहा है कि यदि आप कहीं फंस गए हैं, तो घबराएं नहीं, धैर्य बनाए रखें। डायल 112 या 100 नंम्बर पर कॉल करें। उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सहायता के लिए 24 घंटे तैयार है।