Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 May 2023 11:31 am IST


शादी के कार्ड से गरमाई उत्तराखंड की सियासत ! पढ़िए पूरा मामला


पौड़ी : उत्तराखंउ के बड़े भाजपा नेता की बेटी की शादी का कार्ड आजकल काफी सुखियों में हैं। बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। हाल में रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से जोड़कर भी यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। तो दूसरी ओर, कुछ लोग तो भाजपा नेता पर कमेंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। पौड़ी के एक बड़े भाजपा नेता की बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इस पर लोगों ने तरह-तरह की पोस्ट की हैं। इन पोस्ट पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। हाल में रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से जोड़कर भी यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। वायरल हो रहे कार्ड से शादी अलग-अलग समुदाय के बीच होने का खुलासा हुआ है।  सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की बेटी की शादी के कार्ड का सिर्फ एक ही हिस्सा अपलोड किया गया है। इसमें वर और वधु पक्ष के नाम और पते हैं। इसी हिस्से में भाजपा नेता का नाम पता भी लिखा गया है। शादी की तारीख वाला हिस्सा सोशल मीडिया में अपलोड नहीं किया गया है।फेसबुक पर एक यूजर्स ने लिखा कि यह कोई छोटा-मोटा कार्ड नहीं है। कांग्रेस से जुड़े कई यूजर्स ने सीधे तौर पर इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। एक यूजर्स ने लिखा है समरथ को नहीं दोष गुसाईं।