जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने करोड़ों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से आजाद कर दिया. जब हम संसद में इस पर कानून बना रहे थे, तब सपा आंसू बहा रही थी. पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बाहुल देशों तक में तीन तलाक नहीं है. लेकिन हमारे यहां के नेता मुस्लिम बहनों के साथ अन्याय करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे थे.