चमोली में रविवार से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे देर शाम से बंद है। लामबगड़-स्लाइड जोन के पास नाले के उफान पर आने के कारण सड़क बह गई। हाईवे बंद होने से डीएम हिमांशु खुराना लामबगड़ में ही फंस गए थे। रात गेस्ट हाउस में गुजारने के बाद आज सुबह डीएम ने पैदल ही नाला पार किया और दूसरी गाड़ी से गोपेश्वर पहुंचे। वहीं राहगीर अपने वाहनों के साथ सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश और पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है।