देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। धाम में तीर्थपुरोहितों ने क्रमिक अनशन पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन को तीन माह होने वाले हैं लेकिन सरकार ने अब तक सुध नहीं ली है जबकि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार की बात कह चुके हैं। इधर, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि आगामी 1 सिंतबर को जिला मुख्यालय में प्रस्तावित जुलूस प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। तीर्थपुरोहित समाज के एक युवक की अचानक मौत से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही बैठक आयोजित कर आंदोलन की भावी रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।