कोयल घाटी से जयराम चौक तक नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण में हो रही देरी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने एसडीएम से लेकर एनएच डोईवाला डिवीजन के अधिकारियों को तलब कर जमकर फटकार लगाई. पूछा कि आखिरकार कब तक लेटलतीफी बर्दाश्त की जाएगी. 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी.सख्त एक्शन की दी चेतावनी: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोयल घाटी से जयराम चौक तक होने वाली सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के कार्यों का पुरानी चुंगी के पास निरीक्षण किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने लेटलतीफी और गुणवत्ता की कमी को लेकर एक के बाद एक एनएच डोईवाला डिवीजन के एक्शन से सवाल जवाब करने शुरू कर दिए.