Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Oct 2022 10:30 am IST


दिल्ली सचिवालय के अफसर की उत्तराखंड में शर्मनाक करतूत


नाबालिग से दुराचार के प्रयास के आरोप में पकड़े गए दिल्ली सचिवालय के संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। डीएम के आदेश पर प्लीजेंट वैली फाउंडेशन एनजीओ की जमीन के नए सिरे से हुए सीमांकन में राजस्व विभाग ने अब चार स्थानों पर बड़े पैमाने पर जमीन पर अतिक्रमण पाया है।


इसे देखते हुए राजस्व विभाग ने संबंधित एनजीओ के पीपी ऐक्ट में चार और चालान काट दिए हैं। जल्द ही इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।प्लीजेंट वैली फाउंडेशन ने जन कल्याण के कार्यों के लिए 2008 में अल्मोड़ा के डांडा कांडा में करीब 100 नाली जमीन ली थी। उसमें से कुछ जमीन विवादों में रही।उसके बाद अब इस एनजीओ के पास वहां पर करीब 87 नाली जमीन है। बताया जा रहा है कि उसी जमीन के नाम पर आसपास में धड़ल्ले से जमीनों की घेराबंदी हो रही थी। पिछले माह ही डीएम ने राजस्व विभाग को प्लीजेंट वैली फाउंडेशन की भूमि का दोबारा सीमांकन करने के निर्देश दिए थे।