Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 May 2023 5:43 pm IST


गंगोत्री से रामेश्वरम तक कठिन कनक दंडवत यात्रा पर निकले राजस्थान के संत


उत्तरकाशीः चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री हाईवे पर आस्था के कई रंग और रूप देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक आस्था का रंग इन दिनों देखने को मिल रहा है. जहां राजस्थान के एक संत नवलगिरी महाराज विषम परिस्थितियों में गंगोत्री धाम से रामेश्वरम के लिए कठिन कनक दंडवत यात्रा पर निकले हैं. उनकी इस आस्था को देखते लोग अचंभित और हैरान हो रहे हैं. उन्होंने इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की शांति और खुशहाली की कामना बताया है.दरअसल, राजस्थान के करौली से एक 34 वर्षीय संत नवलगिरी महाराज 3600 किलोमीटर की कठिन कनक दंडवत यात्रा पर निकले हैं. यह बाबा देश में खुशहाली शांति और गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने के संदेश के साथ इस कठिन यात्रा पर निकला है. उनकी यह कनक दंडवत यात्रा बीती 14 अप्रैल को गंगोत्री धाम से शुरू हुई. जो करीब एक साल बाद तमिलनाडु के रामेश्वरम में जाकर खत्म होगी. यहां कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच बाबा की अटूट आस्था देखते ही बन रही है.