Read in App


• Mon, 17 May 2021 8:22 am IST


पहाड़ के इस अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना मरीजों की मौत


कोरोना के नए मामले तो लगातार बढ़ ही रहे हैं, लेकिन, मौत का आंकड़ा बेहद डरावना है। रोजाना औसतन डेढ़ सौ के करीब मामले आ रहे हैं। कल ही 24 घंटे के भीतर 197 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। यह सरकारी आंकड़ा है। जिस तरह की तस्वीरें सामूहिक अंतिम संस्कारों की सामने आ रही हैं। उससे ऐसा लगता है कि असल आकंड़ा काफी अधिक हो सकता है।

कोविड अस्पताल श्रीकोट में पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में 35 वर्ष के युवकों समेत 65 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बड़ोनी ने बताया कि गहड़ बसूली (पौड़ी) की 56 वर्षीय महिला, पाबौं (चमोली) की 75 वर्षीय महिला, गोपेश्वर (चमोली) के 41 वर्षीय व्यक्ति, पगनो कर्णप्रयाग (चमोली) के 48 वर्षीय व्यक्ति, चमोली की 35 वर्षीय महिला, मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, आदि बद्री (चमोली) के 62 वर्षीय व्यक्ति, कंडीर (पौड़ी) के 63 वर्षीय व्यक्ति, उफल्डा (टिहरी) के 31 वर्षीय युवक और कलियासौड़ (पौड़ी) के 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि 6 मृतक विभिन्न अस्पतालों से रेफर होकर कोविड अस्पताल आए थे। इधर, सीएमओ पौड़ी डा. मनोज शर्मा ने बताया कि विकासखंड खिर्सू में 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।