Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 7:30 am IST


रुड़की में सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 12.90 लाख रुपये


सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 12.90 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। ठग ने स्वयं सेना सैन्यकर्मी बताकर यह ठगी की है। पत्नी व दोस्त भी इस ठगी में उसके साथ शामिल रहे। पुलिस ने तहरीर के आधार जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कुरड़ी मंगलौर निवासी संजय सैनी ने बताया कि उनका मंगलौर गुडमंडी के सामने ढाबा है। 25 जून 2020 को सोनू पुंडीर निवासी शामली, उत्तर प्रदेश वहां आया। सोनू पुंडीर ने बताया कि वह सेना में ड्रील स्ट्रेक्चर के पद पर तैनात है। सेना अधिकारियों में उसकी अच्छी पहचान है। यदि कोई युवक सेना में नौकरी करने का इच्छुक हो तो वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। संजय सैनी ने बताया कि उसका बेटा गौरव सैनी सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। सोनू पुंडीर की बात सुनकर वह खुश हो गया। उसने अपने बेटे के लिए बात की। उसने बताया कि तीन लाख रुपये का खर्च आएगा। जैसे ही सेना में भर्ती निकलेगी, वह उसमें उनके बेटे को स्पोर्ट कोटे से भर्ती करा देगा। वह तैयार रहें।