Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 2:13 pm IST


नशे के खिलाफ दौड़े युवा


रामनगर (नैनीताल)। रामनगर में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। मिनी मैराथन का शुभारंभ कोतवाल अरुण कुमार सैनी और ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने संयुक्त रूप से किया। मैराथन में युवाओं के साथ ही छात्राओं ने भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजक महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित लोहनी ने बताया कि मैराथन का मकसद है कि युवाओं को नशे से दूर रखा जाए। युवा नशे की गिरफ्त में आकर जीवन को समाप्त कर रहे हैं। कोतवाल ने कहा कि पुलिस लगातार नशा उन्मूलन के लिए कार्यक्रम कर रही है। मैराथन शिव लालपुर चुंगी से प्रारंभ हुई है और रिंगोड़ा पहुंचकर वापस लखनपुर चुंगी पर समाप्त हुई। 12 किलोमीटर की मैराथन में प्रतिभागियों के अलावा कई अन्य लोगों ने भी सहयोग दिया। सुमित लोहनी ने बताया कि नशे के खिलाफ उनका यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।