Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Nov 2022 7:00 am IST

अपराध

KGF चैप्टर 2 के गाने को लेकर राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ केस दर्ज


नई दिल्ली: बेंगलुरु सिटी पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत और राहुल गांधी के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा में एमआरटी म्यूजिक की अनुमति के बिना फिल्म के गीतों का उपयोग करके कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। बेंगलुरू स्थित कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसके पास कन्नड़, हिंदी, तेलुगु और तमिल आदि में 20,000 से अधिक ट्रैक के संगीत अधिकार हैं। उसने क्लासिक पुराने संगीत को नवीनतम में से एक में हासिल करने के लिए भारी रकम का निवेश किया है। जिनमें साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक "केजीएफ चैप्टर 2" शामिल है। 
हालांकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस फिल्म से गाने उठाए हैं और एमआरटी म्यूजिक की अनुमति/लाइसेंस मांगे बिना किसी भी तरह से इन गानों का इस्तेमाल राहुल गांधी की अपनी नवीनतम भारत जोड़ो यात्रा अभियान के मार्केटिंग वीडियो बनाने के लिए किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में यशवंतपुर पुलिस ने आईपीसी, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।