Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 31 Dec 2023 7:35 pm IST

नेशनल

केंद्र सरकार की आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई, तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगा बैन


नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार आतंकवाद पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने वाले मुस्लिम लीग के बाद अब तहरीक-ए-हुर्रियत को भी बैन कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत पार्टी को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट X पर साझा की है।

तहरीक-ए-हुर्रियत पर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की विचारधारा फैलाने के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया है। TeH पर आरोप है कि वह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है। इसके साथ ही आतंकवादी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह का पोस्‍ट