Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 3:07 pm IST

जन-समस्या

कनालीछीना की सड़कों की भी सुध लो सरकार, जान हथेली पर रख कर आवाजाही कर रहे हैं ग्रामीण


 नेपाल सीमा से लगे विकास खंड कनालीछीना के अंतर्गत आने वाली सड़कों का बारिश ने हुलिया बदल दिया है। क्षेत्र की समस्त ग्रामीण सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। विकास खंड मुख्यालय कनालीछीना कस्बे में टनकपुर -तवाघाट हाईवे पर लगातार मलबा गिर रहा है। सड़क से नीचे स्थित कई मकान खतरे में आ चुके हैं। जमतड़ी मार्ग पर पहाड़ी टूटने से ग्रामीण जान हथेली पर रख कर आवाजाही कर रहे हैं। विगत तीन माह से ग्रामीण मार्गों की हालत दयनीय है। सड़कों के बंद होने से ग्रामीण पैदल सफर कर रहे हैं। जमतड़ी, हराली -पथरौली, डोडा, चमलेख, द्वालीसेरा, डुंडू, चनौली, घिंघरानी, रणवा, अमतड़ी, गिठीगड़ा , सिरोली ग्रामीण सडकें बदहाल हो चुकी हैं। जमतड़ी मार्ग पर पहाड टूट कर गिरा है। ग्रामीण इस स्थान पर जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं। हराली, पथरौली सड़कों पर तलैया बनी हैं। अमतड़ी, रणवा, डूंडू, द्वालीसेरा में मार्ग दलदल बना है। वाहन से सवारियों को उतार कर वाहन पास हो रहे हैं।