Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 2:37 pm IST


चारधाम यात्रा में अब बेहतर होंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, मेडिकल कॉलेज फैकल्टी देंगे सेवा


उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है, जिसके मद्देनजर संबंधित सभी विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती यही है कि पिछले साल बड़ी संख्या में हुई श्रद्धालुओं के मौत के आंकड़े पर लगाम लगाया जा सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से ही चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य को बेहतर किए जाने की कवायद में जुट गया है उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. वर्तमान स्थिति यह है कि स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है, यही वजह है कि स्वास्थ्य विधाओं को बेहतर करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो इसके लिए चारधाम में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के फैकल्टी की भी तैनाती की जाएगी, ताकि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.