Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Oct 2021 11:27 am IST


पाए सेलिब्रिटी जैसा निखार, इन चीजों के साथ, चमकने लगेगा आपका चेहरा


गलत लाइफ स्टाइल और उल्टा सीधा खानपान का असर आपके चहरे पर साफ दिखने लगता है. जब लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे मुंहासे निकल आते हैं तो वह इन दिक्कतों को दूर करने के लिए तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडट्स का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद भी लेते हैं, इसके बाद भी कई बार समस्या हल नहीं होती. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं. जानिए इसके फायदे और लगाने का तरीका...
दही-तेजपत्ता फेस पैक बनाने के लिए सामान 
1. दो चम्मच दही
2. एक चुटकी हल्दी
3. दो चम्मच शहद 
फेस पैक बनाने का तरीका
1. सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें. 
2. इसके बाद किसी बाउल में दही निकाल कर इसको अच्छी तरह से फेंट लें. 
3. फिर इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स कर लें.
4. एक बार चम्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें. 
5. अब इस मिक्सचर में हल्दी और शहद एड करें.
6. इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें. 
7. इस तरह आपका तेजपत्ता और दही फेस पैक तैयार है.
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोकर पानी सुखा लें. 
फिर इस पैक को एक सार करते हुए अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें. 
इसको सूख जाने तक ऐसे ही लगा रहने दें, फिर सादे पानी से चेहरा धो लें. 
इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है.