Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 9:30 am IST


ताऊ और बेटा ही बना हैवान, बाप-बेटे से परेशान होकर नाबालिग ने छोड़ा स्कूल


आरोपी की छेड़छाड़ व धमकी से परेशान किशोरी ने स्कूल छोड़ दिया है। मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके ताऊ पर केस दर्ज कर लिया है। किशोरी को भगा ले जाने में आरोपी पर पहले से ही केस चल रहा है। खटीमा निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि नौ अक्तूबर को उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया था।

इस मामले में आरोपी पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसकी पुत्री को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित पिता का कहना है कि जमानत पर छूटा आरोपी उसकी पुत्री और परिवार को परेशान कर रहा है। आरोपी ने उसकी पुत्री की वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दी है।

आरोपी के डर से उसकी पुत्री ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। इतना ही नहीं 5 फरवरी को आरोपी नशे की हालत में अपने ताऊ के साथ जबरन उसके घर में घुस आया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।