Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 2:50 pm IST

जन-समस्या

बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में गत दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक जगह-जगह बंद है। इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में गत मंगलवार दोपहर से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। निरंतर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण एक हजार फीट तक की ऊंचाई पर बसे गांव बर्फ से ढक गए हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली व भैरव घाटी से गंगोत्री तक पूरी तरह बंद है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इसके साथ ही हर्षिल-मुखबा, पयारा-झाला, जसपुर-पुराली तथा कमद-अंयारखाल,सहित मोरी क्षेत्र के सांकरी जखोल मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। इससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ के दो व्हील लोडर, 02 डोजर सहित 40 मजदूर मार्ग को सुचारू करने में जुटे हैं।