'बिग बॉस सीजन 16 ' का विनर बनने के बाद से रैपर एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो रहा है। साथ ही वे लगातार सुर्ख़ियों में भी बने हुए हैं। वे हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर से साथ नजर आए। स्टैन ने इस दौरान उनके साथ क्रिकेट भी खेला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस छोटे से क्लिप को खुद स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। साथ ही, उन्होंने सचिन के साथ अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की है। वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि दोनों एक इंवेंट में क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं। वीडियो में स्टैन गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं जबकि सचिन बल्ले से अपना जौहर दिखा रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा ''गॉड ऑफ क्रिकेट के साथ गॉड ऑफ रैपिंग।'' वहीं दूसरे कमेंट किया, ''मैं रैपर नहीं बॉलर है।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''एक क्रिकेट का बादशाह और एक हिप हॉप का डॉन।'' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर फायर की इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।