Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 11:30 pm IST


उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी बीनने गए पति-पत्नी पर हाथी का हमला, पत्नी की दर्दनाक मौत


हल्द्वानी में जंगल से सटे इलाकों में हाथियों का आतंक चरम पर है। हाथी आबादी वाले इलाकों में घुसकर फसलों को तबाह कर रहे हैं, हाथी के हमले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन ऐसी ही एक घटना गौलापार क्षेत्र में हुई। यहां दानीबंगर जंगल में लकड़ी बीनने गए दंपती पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि पति ने भागकर जान बचाई। जानकारी के मुताबिक कालीपुर सुंदरपुर रैक्वाल के रहने वाले मदन सिंह और उनकी पत्नी 45 वर्षीय नंदी को जलौनी लकड़ी की जरूरत थी। शाम छह बजे वो लकड़ी बीनने के लिए किशनपुर रेंज के जंगल दानीबंगर में गए थे। तभी एक हाथी अचानक वहां पहुंच गया और दंपती पर हमला कर दिया। इस बीच मदन सिंह ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन नंदी नहीं बच सकी।