बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 200 रुपए नहीं मिलने पर 19 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनाम भरकर शव को कब्जे में लिया. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नकुल पुत्र जीवल लाल था, जो बनभूलपुरा के गांधीनगर में रहता था. नकुल हल्द्वानी में ही वॉशिंग सेंटर में काम करता था. पुलिस को जो जानकारी मिली उसके अनुसार वो बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. हालांकि स्वजन तनाव का कारण नहीं बता सकें.