हरिद्वार। कांवड़ मेले पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देने के बाद भी हरिद्वार में जल लेने के लिए कावड़ियों का आना जारी है हर की पौड़ी क्षेत्र में भगवान शिव का जयकारा लगाते हुए गंगाजल लेने पहुंचे 14 कांवड़ियों को हिरासत में लेकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा कावंड़ सामग्री बेचते पकड़े गए दो दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार व प्रशासन ने कांवड़ मेला स्थगित करते हुए कांवड़ लेने आने पर प्रतिबंध लगाया है। कांवड़ियों का प्रवेश रोकने के लिए सभी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कांवड़ मेला स्थगित किए जाने के बावजूद हरियाणा के सोनीपत जनपद के कावंडियों का एक दल नियमों का उल्लंघन कर हरकी पैड़ी पहुंच गया। कांवड़ियों की वेशभूषा में हरकी पैड़ी पर बम बम भोले के नारे लगा रहे दल में शामिल 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर क्वांरटीन सेंटर भेज दिया। क्वांरटीन किए गए लोगों में कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले बृजमोहन यादव, सूरज कुमार, अंशुल सिंह, अमन, विकास पांडे, भानु सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, प्रदीप कुमार, सुशील, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार, अंकुर शर्मा आदि शामिल हैं। इसके अलावा कांवड़ सामग्री बेच रहे राहुल निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश व तोतीराम सैनी निवासी रायवाला देहरादून के खिलाफ भी मुकद्मा दर्ज किया गया है।