गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करके विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कहा कि पांच से अधिक पोलिंग बूथ वाले मतदान केंद्रों पर कोविड को देखते हुए विशेष योजना बनाई जाए।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने निर्वाचन तैयारियों, कानून और शांति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि करीब 16 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि कर्मचारी और अधिकारी रिजर्व में भी होने चाहिए। इसकी योजना तैयार की जाए। डीएम ने कहा कि 27 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। कंट्रोल रूम संचालित हो रहा है। कोविड-19 की वजह से बॉयोमेडिल वेस्ट के निस्तारण की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।