Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Jan 2023 3:46 pm IST


तमंचा दिखाकर iPhone 14 लूटने का प्रयास, लोगों ने आरोपी को दबोचा


उधमसिंह नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन जिले से लूट, चोरी और हत्या की खबर आती रहती है. ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है. रुद्रपुर बाजार स्थित मोबाइल शॉप से एक बदमाश हथियार के बल पर आईफोन 14 प्रो लूटकर भागने लगा. हालांकि, उसका यह प्रयास सफल नहीं हुआ. क्योंकि दुकान के बाहर खड़े दो युवकों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.मामले में सागर मोबाइल के मालिक विक्की बुसरा ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जिसमें विक्की बुसरा ने बताया कि आज सुबह करीब 10:50 बजे एक युवक मुंह में कपड़ा बांधकर दुकान में घुसा और दुकान के कर्मचारी विष्णु राणा से आईफोन 14 प्रो दिखाने को कहा. आईफोन देखने के बाद आरोपी ने मोबाइल से पेमेंट की बात कही तो, कर्मचारी स्कैनर लेने चला गया. जैसे ही वह स्कैनर लेकर पहुंचा तो, आरोपी ने कर्मचारी को तमंचा दिखा कर शोर ना मचाने की बात कही. साथ ही शोर मचाने पर गोली मारने की बात कही.