बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी जोनस का चेहरा फैंस को दिखाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा भी लगाने लगे कि मालती मैरी किस पर गई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई फोटोज अपलोड की हैं , जिसमें वह बर्फ में अपनी बेटी संग वेकेशन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि कुछ देर पहले प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी संग एस्पेन, कोलोराडो की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपनी बेटी मालती मैरी के साथ ऐस्पन की सड़कों पर टहलते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में उनके साथ उनके साथ कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, "हर रोज कुछ नए और परफेक्ट पल बना रही हूं।' इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने बुरी नजर वाला, हार्ट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है। फैंस भी प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।