कई महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से गुस्साए छाड़ा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। वहीं कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के यमुना घाटी के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।