Read in App


• Fri, 29 Dec 2023 4:19 pm IST


बाघ का शव देख वन विभाग में हड़कंप, शरीर पर मिले चोट के निशान


ऊधम सिंह नगर : तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई वनक्षेत्र में आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत हो गई। बाघ का शव सरपुड़ा के कंपार्टमेंट 42 में मिला। बाघ के शरीर पर पंजे के कई निशान और घाव मिले हैं।सुरई रेंज के सरपुड़ा बीट में बुधवार शाम वन विभाग की टीम को बाघ का शव पड़ा होने की सूचना मिली। बृहस्पतिवार को खटीमा स्थित वन विभाग के विश्राम गृह के पास बाघ का पोस्टमार्टम किया गया। एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि करीब 12 फुट लंबे बाघ की उम्र 14 वर्ष के आसपास है। यह पेंथेरा टाइग्रिस प्रजाति का बाघ है। बाघ के शरीर में जिस तरह के निशान और गहरे घाव मिले हैं, उससे प्रतीत होता है कि दूसरे बाघ के साथ हुए संघर्ष में इसकी मौत हुई है। मामले में विभागीय केस दर्ज कर लिया गया है। वहां वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी, आरएस मनराल, एलके लोहनी आदि थे।