Read in App


• Mon, 24 Jun 2024 12:45 pm IST


गलत तरीके से दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान, 87 वाहन सीज


सड़कों पर गलत तरीके से दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ अब परिवहन विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. जिसका नतीजा है कि हल्द्वानी संभाग के परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिवहन विभाग ने दो महीने के भीतर में बड़ी कार्रवाई की है. आंकड़ों की मानें तो अप्रैल और मई के दो महीने में परिवहन विभाग ने 3967 वाहनों के खिलाफ चलन सहित अन्य कार्रवाई की है. जबकि 87 वाहनों को सीज किया है. यही नहीं परिवहन विभाग ने चालान से 2 महीने के भीतर में करीब 39 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है. ओवर स्पीड के मामले में 180 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया है, जबकि बिना लाइसेंस के वाहन दौड़ते हुए 211 लोगों को पकड़ा है.