मुंबई: लोकसभा सदस्य संजय राउत ने एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और ओवैसी ‘राम और श्याम’ की जोड़ी हैं। राउत ने कहा कि ओवैसी, भाजपा की B टीम हैं। उनकी पार्टी वोट कटवा मशीन है। राम-श्याम वाला जुमला उनके ऊपर ज्यादा फिट बैठता है।
सांसद संजय राउत ने ये बातें ओवैसी के उस बयान के बाद कहीं, जिसमें असदुद्दीन
ओवैसी ने शिवसेना की आलोचना करते हुए एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को ‘राम-श्याम’ की जोड़ी कहा था। राउत ने यह भी
कहा कि शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी। वीर सावरकर महाराष्ट्र के महापुरुष और वीर
पुत्र हैं। केंद्र सरकार को उन्हें भारत रत्न देना चाहिए।
ओवैसी ने की थी शिवसेना की आलोचना
एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ठाणे में एक रैली के
दौरान शिवसेना की आलोचना की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि जब राकांपा के अजीत पवार, सुप्रिया सुले
नेता बन सकते हैं। उद्धव ठाकरे अपने पिता के बेटे होने के आधार पर नेता बन सकते
हैं। एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस नेता बन सकते हैं। तो क्या महाराष्ट्र के
मुसलमान शरद पवार, उद्धव ठाकरे और
शिंदे जैसे नहीं हो सकते? उन्होंने कहा था कि सिर्फ नारे लगाने
से आप एक नहीं हो सकते। एकजुट होइए, मतदान कीजिए और नेता बनिए। जब बातचीत होगी तब आप उनकी आंखों में देख पाएंगे। ओवैसी
ने ये भी कहा था कि हम औरंगाबाद और बाकी सीटों से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और
कुछ पार्टियों के साथ गठबंधन की संभावना पर गौर करेंगे। अगले चुनाव में हम किसके
साथ जाएंगे, इस पर कमेंट करना
अभी जल्दबाजी होगी।