Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 10:43 am IST

राजनीति

टिकट कटने पर बोले निशंक -- "आजीवन हरिद्वार से लोस चुनाव लड़ने का नहीं किया था अनुबंध"


हरिद्वार लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस बार भाजपा हाईकमान ने टिकट नहीं दिया. टिकट कटने पर उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा टिकट के लिए उनका कोई अनुबंध नहीं था.

टिकट कटने पर चुप्पी तोड़ते रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने मुझे केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में मंत्री तक बनाया है. पार्टी ने मेरे साथ कोई अनुबंध नहीं किया था कि मैं आजीवन हरिद्वार से ही लोकसभा चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो सही समझा वही किया. अब हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनके लिए मैं और पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है. इसलिए ये कोई ना बोले कि उनका टिकट काटा गया है. पार्टी मेरा उपयोग करना जानती है. पार्टी मेरे अनुभवों का उपयोग करना जानती है और आगे भी करेगी'.