बागेश्वर में आज आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता मिलन कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं. कई शिकायतों को डीएम ने अपने सामने निपटा दिया. जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो.त्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.