Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 7:30 pm IST


दीवाली के सीजन में रोडवेज की इनकम साढ़े 12 लाख पार


हल्द्वानी: दीवाली का सीजन घाटे में चल रहे परिवहन निगम के लिए भी उम्मीद बनकर आया है। हल्द्वानी डिपो की इनकम में रोजाना करीब ढाई लाख रुपये का इजाफा हुआ है। बरेली, दिल्ली के अलावा मैदान के अन्य रूट भी फायदेमंद साबित हुए। पहाड़ पर बसों की संख्या भले सीमित थी। लेकिन जितनी भी गाडिय़ां भेजी गई। सभी हल्द्वानी स्टेशन से पैक होकर निकली। अप्रैल से लेकर जून तक को रोडवेज कमाई के लिहाज से पीक सीजन मानता है। इस दौरान मैदानी इलाकों से पर्यटकों के आने का दौर लगातार चलता है। वहीं, दीवाली के वक्त प्रवासी उत्तराखंडी त्योहार मनाने के लिए घर लौटते हैं। जिस वजह से परिवहन निगम को बसों की संख्या बढ़ानी पड़ती है। हल्द्वानी डिपो पिछले चार दिन से रोजाना पचास से अधिक बसों का संचालन कर रहा है। पहले रोजाना इनकम दस लाख रुपये आ रही थी। अब ग्राफ बढ़कर साढ़े 12 लाख पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा फायदा बरेली व दिल्ली मार्ग पर गाडिय़ों को भेजने से हुआ।