Read in App


• Tue, 27 Feb 2024 5:14 pm IST


यमुनोत्री हाईवे पर फैला मलबा दे रहा है हादसों को न्योता


बड़कोट। चारधाम यात्रा सहित जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले यमुनोत्री हाईवे धरासू बैंड से सिलक्यारा तक जगह-जगह मलबा पसरा है, जिससे हल्की बारिश में भी यह दलदल में तब्दील हो रहा है। यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से धरासू बैंड तक 21 किमी सड़क पर ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत चौड़ीकरण कार्य वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। चौड़ीकरण के नाम पर दस्तावेजी कार्य तो पूर्ण हो गया है, लेकिन एनएच विभाग ने अभी तक हाईवे से मलबा नहीं हटाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की बारिश में ही यह मलबा हाईवे पर फैल जाता है, जिससे हाईवे हर दिन हादसों को न्योता दे रहा है। राजमार्ग निर्माण खंड बड़कोट के एई मनोज रावत ने कहा कि निर्माण कार्य एजेंसी का काम थोड़ा बहुत करने को शेष बचा है। उक्त कार्य के साथ ही हाईवे पर फैला मलबा हटाकर जल्द सुगम आवाजाही लायक बनाए जाने को लेकर संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है।