Read in App


• Thu, 16 Jan 2025 5:53 pm IST

खेल

India Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधू, जापान की सुइजू को हराया


दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, किरण जॉर्ज ने भी गुरुवार को पुरुष एकल में शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीदें बनाई रखी हैं। सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी मनामी सुइजू को 21-15, 21-13 से हराया, जबकि किरण ने शानदार वापसी करते हुए छह गेम प्वाइंट बचाकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एलेक्स लानियर को 22-20, 21-13 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू अब पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी। किरण अगले दौर में चीन के खिलाड़ी हांग यांग वेंग से भिड़ेंगे।

किरण एलेक्स के खिलाफ मैच में 1-6 से पिछड़ रहे थे, लेकिन फ्रांसीसी खिलाड़ी की कई सहज गलतियों ने भारतीय खिलाड़ी को वापसी करने का मौका दिया। एलेक्स के शानदार स्मैश के बावजूद किरण डटे रहे और ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की। किरण ने 14-20 से पिछड़ने के बाद छह गेम प्वाइंट बचाए और फिर शुरुआती गेम जीत लिया।दूसरे गेम में किरण ने संघर्ष के बाद 14-11 से बढ़त बनाई। एलेक्स के स्मैश वाइड गए जबकि किरण ने हर मौके का फायदा उठाया। किरण ने 19-13 की बढ़त हासिल की और प्रतिद्वंद्वी की कुछ नेट गलतियों से भारतीय खिलाड़ी मैच जीत लिया। मैच के बाद किरण ने कहा, 'मैं एक बार में एक अंक पर ध्यान लगाये था। मैं बढ़त के बारे में नहीं सोच रहा था। इससे मुझे पहला गेम जीतने में मदद मिली। मैंने बस संयम बनाए रखा। अब ध्यान अगले मैच पर लगा है।'