Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jul 2023 10:35 am IST


मसूरी में पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर, लोगों को जाम के झाम से नहीं होना पड़ेगा परेशान


मसूरी में सीजन में स्थानीय लोगों और सैलानियों को जाम से दो चार होना पड़ता है. जिसको लेकर समय-समय पर रणनीति तो बनती है, लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाती है. वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पार्किंग को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों, होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक की. साथ ही सरकार द्वारा बनाई गई पार्किंग पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मसूरी में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है. जिसको लेकर सरकार विभिन्न योजना के तहत काम कर रही है. सरकार द्वारा स्थानीय लोगों, जिनके पास जमीन उपलब्ध है, उनको पार्किंग बनाये जाने को लेकर कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. साथ ही मानचित्र स्वीकृत में छूट भी दी जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों के पास अपनी जमीन है और वह पार्किंग के निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कर सकते हैं. जिससे नियम अनुसार  उनका पार्किंग बनाने की अनुमति दी जा सके.

उन्होंने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन सही से नहीं हो पा रहा है. जिसके संचालन को लेकर शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि पार्किंग को संचालन करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि बाहर से मसूरी आने वाली टैक्सियों को मसूरी के पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टी लेवल पार्किंग में रुकना अनिवार्य करना, होटल की बुकिंग करते समय सुनिश्चित किया जाए. कार, वाहन चालकों के लिये पार्किंग में सस्ते खाने और रहने के लिए डॉरमेट्री का भी प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी में सड़कों के किनारे भारी संख्या में वाहन खड़े किए जा रहे हैं, उनको भी पेट्रोल पंप की पार्किंग में पार्क कराया जाना सुनिश्चित कराया जाएगा.