Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 May 2023 10:57 am IST


उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों को मिले 171 असिस्टेंट प्रोफेसर


हल्द्वानी: चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेज में नव चयनित 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की चली आ रही कमियां दूर होंगी. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने मोती नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में नवनिर्मित 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लैब का शिलान्यास भी किया.स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा रहा है. प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेजों 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 2025 तक मेडिकल कॉलेजों में 90% फैकल्टी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा जल्द 3000 नर्सिंग स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने कहा अस्पतालों के महत्वपूर्ण पद जैसे लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्निशियन, x-ray टेक्निशियन के 350 पदों पर जल्द भर्ती होगी.