Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 4:00 pm IST


कोट भ्रामरी नंदाष्टमी का मेला पूजा अर्चना के साथ आज से होगा शुरु


कोट भ्रामरी का नंदाष्टमी मेला शुक्रवार को शाम पांच बजे जखेड़ा के परिहार और घेटी के जगरिया कुनबे के मंदिर पहुंचने के बाद शुरू होगा। ग्रामीण और मेला कमेटी के लोग शनिवार सुबह 11 बजे कदली वृक्ष लेने बाजे गाजों के साथ मवई गांव जाएंगे।

मेला कमेटी ने मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्य मंदिर को फूल मालाओं से सुशोभित कर दिया है। जल संस्थान, पेयजल निगम, बिजली, सड़क, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों ने मेले की सारी तैयारियां पूरी कर दी हैं। सांस्कृतिक मंच को भी सजाया गया है।मेला कमेटी के संरक्षक शिव सिंह बिष्ट, एसडीएम आरके पांडे आदि ने मंदिर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख बहादुर कोरंगा, देवेंद्र गोस्वामी, मेला सांस्कृतिक मंच के प्रभारी नंदन अल्मिया, मंदिर के प्रधान भंडारी बलवंत सिंह भंडारी, चंदू बोरा आदि थे।