Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Sep 2021 8:15 am IST

राजनीति

शांति विहार में भी कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में लगाई सेंध


हरिद्वार। ज्वालापुर की शांति विहार कॉलोनी में आयोजित कांग्रेस की बैठक के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए को मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। महीने में दो-दो बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।   केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनता को किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही है। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि विधायक 20 वर्षों के कार्यकाल में शहर को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ नही दे सके। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया ।कहा कि बीजेपी सरकार के विकास कार्यो की रोजाना पोल खुल रही है। बैठक की अध्यक्षता सतीश कुमार और संचालन मनोज सैनी ने किया। बैठक में मेयर प्रतिनिधि पार्वती नेगी, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, संदीप कुमार, देवेश गौतम, बृजमोहन बड़थ्वाल, त्रिपाल शर्मा, बबली, गुड़िया, कविता, अनिता डारिया, अन्नू गोयल, उर्मिला, सुमिता त्यागी, कमलेश, सरस्वती, मनीष मित्तल, अमन गोयल, अमित, मुदित, वीरेंद्र पाल, मुकेश कालरा, दुष्यंत त्यागी, रॉकी जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।