Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jul 2023 10:37 am IST


प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए फिर से अप्लाई कर सकेंगे बच्चे, अब 5 सितंबर को होगी लॉटरी


निजी स्कूलों में दाखिले के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को छात्रों के एडमिशन को लेकर एक बार फिर मौका दिया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में दाखिले से वंचित रहने वाले छात्रों के लिए एक बार फिर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला ले लिया है. इसके बाद राज्य भर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोग आरटीई के तहत दाखिले को लेकर आवेदन कर सकते हैं.प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए जारी होने वाली सूची से छूट जाने वाले अभिभावकों को शिक्षा विभाग की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत अब आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिले के लिए फिर से आवेदन करने का मौका मिल सकेगा. बता दें कि वैसे शिक्षा विभाग दाखिले को लेकर पहले ही प्रक्रिया को पूरा कर चुका है, लेकिन इस दौरान आवेदन में गलती के चलते कई छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिले का मौका नहीं मिल पा रहा था. लिहाजा इन स्थितियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने फिर से इस प्रक्रिया को चलाए जाने का फैसला लिया है.