Read in App

Rashmi Panwar
• Tue, 22 Mar 2022 7:15 pm IST

वीडियो

अविनाश पांडे ने ली कांग्रेस के हार की जिम्मेदारी



उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे दो दिन तक समीक्षा की है. दो दिन चली समीक्षा बैठक के बाद आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अविनाश पांडे ने कहा कि सांप्रदायिकता और वोटों के ध्रुवीकरण की वजह से कांग्रेस लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. अविनाश पांडे ने कहा कि चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की जनता के सामने सकारात्मक भूमिका और एक रोड मैप के साथ गई. कांग्रेस का उद्देश्य था कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के बीते 5 सालों के नकारात्मक कार्यों को जनता के समक्ष रखेगी. कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच अपनी सकारात्मक भूमिका रखी और लोगों से विश्वास रखने का प्रयत्न किया. लेकिन सांप्रदायिकता और ध्रुवीकरण की वजह से हम लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब नहीं हो सके.