Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 8:52 pm IST


डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर देहरादून जिला प्रशासन सतर्क , डीएम देहरादून ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश


देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से आरटीपीसीआर और एन्टीजन रैपिड टैस्ट के सैम्पलिंग का विवरण प्राप्त करते हुए लगातार सैम्पलिंग करने रहने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को कोविड-19 और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से लगातार टीकाकरण की गति को बढाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सैम्पलिंग, सर्विलांस और टीकाकरण कार्यों में योजनाबद्ध तरीके करते हुए इनमें और अधिक वृद्धि लाने को कहा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं एमओआईसी को निर्देशित किया कि जनपद में अन्य राज्यों तथा जनपदों से आने वाले सभी व्यक्तियों की प्रभावी ढंग से स्क्रीनिंग एवं सैम्पलिंग की जाए खासकर जिन राज्यों में कोविड का नया वैरिंयंट मिला है ऐसे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की एयरपोर्ट, सीमा चैकपोस्ट, रेलवे स्टेशन पर सैम्पलिंग के साथ ही यात्रा विवरण प्राप्त कर लिया जाए। बिना सैम्पल लिए क बढाने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि सभी केन्द्रों पर कोविड-19 और ब्लैक फंगस के ईलाज से जुड़ी दवायें और चिकित्सकीय उपकरण, सहायक उपकरण तथा कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए उपयोग किये जाने वाली वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति लगातार बनी रहे। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अन्तर्गत कोविड-19 की अवधि के दौरान जनपद में जिन बच्चों के माता-पिता, अभिभावक की मृत्यु हो गई है, ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हुए उनकी भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें।